प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मिलने के लिए आज चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल पहुंचे, जहा मोदी ने बादल का हाल चाल जाना। बता दें कि बादल के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सर्दी लगने तथा छाती में जकडऩ की शिकायत के चलते गत शुक्रवार देर रात को पीजीआई के रेस्पीरेटरी आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
बादल के विशेष कार्य अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि श्री बादल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज यहां पहुंचने पर उनकी अगवानी करने वालों में बादल शामिल नहीं थे। राज्य में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान ठंड लगने से बादल को बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। उसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था।
No comments:
Post a Comment